दरभंगाःहरे पत्तों के गुच्छों में सजी लाल-लाल लीची देखकर सभी का दिल इसे खाने के लिए मचल उठता है. शहर के बाजारों में मुजफ्फरपुर की मीठी रसभरी शाही लाल लीची आ चुकी है. यहां प्रमुख चौक-चौराहों पर टोकरी भर-भरकर बगीचे से लीची पहुंच रही है. बाजार में इस बार ये लीची 100 रुपये से लेकर 130 रुपया प्रति सैकड़ें की दर से बिक रही है.
लोगों को मिला शाही लीची का मजा
मुजफ्फरपुर व पूसा की शाही लीची शहर के टावर चौक, बेता चौक, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन सहित कई इलाकों के बिकने के लिए बाजार में सज चुकी है. सभी दुकानदार इसे असली शाही लीची कहकर बेच रहे हैं. वहीं, लीची खरीदार कहते हैं कि इस शाही लीची की खरीदारी करने के लिए वह 20 किलोमीटर दूर अपने गांव से आये हैं. लीची खाने में काफी मीठी है और इसमें पूरा रस भरा हुआ है, खाने के बाद सही में शाही लीची का आनंद मिल रहा है.