बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में स्वच्छ भारत मिशन शहरी-2 का शुभारंभ, सुशील मोदी बोले- 'शहरों को बनाएंगे कचरा मुक्त'

दरभंगा में सेवा और समर्पण अभियान के तहत आयोजित तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) में सुशील मोदी (Sushil Modi) ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन शहरी-2 योजना के तहत 4 लाख 30 हजार करोड़ की राशि से शहरों को कचरा मुक्त किया जाएगा. पढ़ें रिपोर्ट...

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Oct 2, 2021, 5:56 PM IST

दरभंगा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 71वें जन्मदिन पर चलाए जा रहे 20 दिवसीय सेवा और समर्पण अभियान के तहत 2 अक्टूबर को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई.

ये भी पढ़ें-सवालः 'सर.. नीति आयोग की रिपोर्ट पर क्या कहेंगे?' CM नीतीश कुमार का जवाब- 'पता नहीं'

तिरंगा यात्रा कर्पूरी चौक से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए लहेरियासराय टावर पहुंची. जहां सुशील मोदी ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कार्यकर्ता 'भारत माता की जय' के साथ ही 'जुग जुग जियु नरेंद्र बाबू' के नारे लगा रहे थे.

देखें वीडियो

तिरंगा यात्रा के सुशील मोदी दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लिया. जहां उन्होंने महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम सभी लोग शपथ लें कि महात्मा गांधी के बताए गए रास्ते पर चलेंगे.

ये भी पढ़ें-गांधी जयंती स्पेशल: चंपारण का 'राजकुमार'.. जिनकी वजह से गांधी बने 'महात्मा'

साथ ही उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी-2 का शुभारंभ किया है, जिसके तहत शहरों को कचरा से मुक्त करने के लिए 4 लाख 30 हजार करोड़ की योजना बनाई है. इस योजना के तहत देश के सभी शहरों को कचरा से मुक्त किया जाएगा. साथ ही प्रत्येक शहर से जल निकासी, मल निकासी के साथ हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम करेंगे.

गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का दरभंगा से बहुत पुराना नाता रहा है. उनके आगमन से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इस तिरंगा यात्रा में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, शहरी विधानसभा के भाजपा विधायक संजय सरावगी, केवटी विधानसभा के भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा, भाजपा जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधि व जिला भाजपा के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details