बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मिंया-बीवी की सरकार ने जो 15 सालों में नहीं किया वह हमने 5 सालों में कर दिखाया' - दरभंगा

बीजेपी प्रत्याशी डाॅ अशोक यादव सांसद हुक्मदेव नारायण यादव के बेटे हैं. आगामी छह मई को होने वाले पांचवे चरण के मतदान के लिये भाजपा नेताओं की चुनावी सभा जारी है.

मंच पर सुशील मोदी के साथ अन्य नेता

By

Published : Apr 29, 2019, 9:37 PM IST

दरभंगा: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने केवटी विधानसभा क्षेत्र के पिण्डारूच गांव के पास एक चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने एनडीए उम्मीदवार भाजपा के डाॅ अशोक यादव के समर्थन मे लोगों से वोट करने की अपील की. उनके साथ बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने भी मंच साझा किया.

मधुबनी लोकसभा के बीजेपी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस 45 वर्षों तथा मिंया बीबी के 15 वर्ष के शासन में जितना विकास नहीं हुआ. उतना विकास मोदी सरकार में महज पांच वर्षों में हुआ. उन्होंने कहा कि विपक्ष तीन जन्म लेने के बाद भी विकास में मुकाबला नहीं कर सकता. यहां सुमो ने कहा कि बिहार का दूसरा एम्स दरभंगा में खुलेगा ही इसके अलावा और कई विकास किये जाएंगे.

मंच पर सुशील मोदी के साथ अन्य नेता

कौन है उम्मीदवार

बीजेपी प्रत्याशी डाॅ अशोक यादव सांसद हुक्मदेव नारायण यादव के बेटे हैं. आगामी छह मई को होने वाले पांचवे चरण के मतदान के लिये भाजपा नेताओं की चुनावी सभा जारी है. इसी दौरान बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने भी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ मंच साझा करते हुये एनडीए उम्मीदवार को जिताने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details