दरभंगा:आईपीएल के मिनी ऑक्शनमें बिहार के क्रिकेटर सुशांत मिश्रा ने कमाल कर दिया. बिहार केदरभंगा के अलीनगर प्रखंड के तुमोल गांव निवासी सुशांत मिश्रा को आईपीएल 2024 के लिए 2.20 करोड़ रुपए में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है. यह उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए से 11 गुना ज्यादा है. नीलामी के लिए सुशांत का नाम आते ही तमौल गांव में लोगों के दिलों की धड़कनें थम गई. गुजरात टाइटंस की ओर से खरीदे जाने के बाद ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. सुशांत तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते है बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं.
IPL में 2.20 करोड़ में बिके सुशांत: सुशांत मिश्रा के दादा कृष्णदेव मिश्र ने बताया कि सुशांत बचपन से ही क्रिकेट का शौकीन था. घर से डांट पड़ने के बाबजूद भी खेलता था. खेल के साथ वह पढ़ाई में भी मेधावी था. वह हमेशा अच्छे नंबर से पास होता आया है. उसने हमलोगों के विरोध के बाद भी क्रिकेट की कोचिंग की और आज इस मुकाम पर पहुंचा है. पांच साल की उम्र तक ही गांव में रहे. सुशांत की पढ़ाई लिखाई रांची से ही हुई है.
सुशांत झारखंड की ओर से क्रिकेट खेलते हैं: सुशांत आईपीएल 2022 में हैदराबाद के लिए सलेक्ट हुआ था. सुशांत भारतीय अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. सुशांत ने पढ़ाई के साथ झारखंड की घरेलू टीम में 2021 में डेब्यू किया और 2022 में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन रहा. 23 वर्षीय सुशांत झारखंड की ओर से क्रिकेट खेलते हैं. फिलहाल सुशांत खेल के बदौलत रेलवे में नौकरी कर रहे हैं.