बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लहेरियासराय स्टेशन की हालत देख भड़के सांसद, कहा- साफ और सुंदर रखिये इसे

सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि लहेरियासराय स्टेशन दरभंगा जिला का महत्वपूर्ण स्टेशन है. क्योंकि इस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर समाहरणालय, कोर्ट, अस्पताल समेत कई महत्वपूर्ण कार्यालय हैं. इस स्टेशन पर महत्वपुर्ण ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था भी की जायेगी.

darbhanga
गोपालजी ठाकुर, सांसद

By

Published : Jan 13, 2020, 12:26 PM IST

दरभंगाःलहेरियासराय स्टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सांसद गोपालजी ठाकुर स्टेशन पर गंदगी और अव्यवस्था देखकर बिफर पड़े. सांसद ने कड़े शब्दों में शौचायल और जंक्शन पर फैली गंदगी को दूर करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि लहेरियासराय स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा.

महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की होगी व्यवस्था
सांसद गोपालजी ठाकुर ने लहेरियासराय स्टेशन के विस्तारीकरण का जायजा लिया. जहां उन्होंने स्टेशन अधीक्षक के साथ बैठक करते हुए कहा कि जल्द ही लहेरियासराय स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित किया जायेगा. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि लहेरियासराय स्टेशन दरभंगा जिला का महत्वपूर्ण स्टेशन है. क्योंकि इस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर समाहरणालय, कोर्ट, अस्पताल समेत कई महत्वपूर्ण कार्यालय हैं. जिसको देखते हुए आने वाले दिनों में इस स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था भी की जायेगी.

स्टेशन का जायजा लेते सांसद

ये भी पढ़ेंः DM का अजब गजब आदेश- कड़ाके की ठंड में गर्मी की छुट्टी का फरमान

जल्द पूरा होगा निर्माण का सभी काम
निरीक्षण के बाद सांसद ने कहा कि लहेरियासराय स्टेशन के प्लेटफॉर्म का विस्तारीकरण, नई बिल्डिंग, मालगाड़ी के ठहराव के लिए 800 मीटर का सेंटिंग नेक और फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द ही होगा. जिससे आम लोगों को कॉफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि लहेरियासराय स्टेशन पर जल्द आरओबी का निर्माण होगा.

सांसद गोपालजी ठाकुर व अन्य

स्टेशन को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का निर्देश
वहीं, सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि स्टेशन के आरओबी निर्माण कार्य के लिए पैसे आवंटित हो चुके हैं. जल्द ही उसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा. सांसद ने स्टेशन परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए स्टेशन अधीक्षक को निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार आनंद और एईएन दिलीप कुमार के अलावा बीजेपी जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मशीला गुप्ता, संगीता साह भी मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details