दरभंगाः जिले के समाहरणालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती मनाई गई. जयंती की शुरुआत जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. इस मौके पर जिले के अधिकारियों ने बोस की देश सेवा को याद करते हुए अपने कार्य दायित्व में लाने का संकल्प लिया.
दरभंगाः डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती - जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जनसेवा और देश सेवा को याद करते हुए उनके संकल्प को अपने कार्य और दायित्व में लाने का संकल्प लिया गया है.
अंग्रेजी सेना को दी थी खुली चुनौती
स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजी सेना को खुली चुनौती दी थी. नेताजी का पूरा जीवन युवाओं के लिए प्रेरक रहा है. उन्होंने आजादी के दौरान एक नारा दिया था "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" आज भी यह नारा लोगों के तन मन में देशभक्ति का जज्बा देता है.
उनके संकल्प को दायित्व में लाने का संकल्प
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जनसेवा और देश सेवा को याद करते हुए उनके संकल्प को अपने कार्य और दायित्व में लाने का संकल्प लिया गया है.