बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: अमीन की वैकेंसी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, रखा 4 सूत्री मांग

आंदोलन कर रहे छात्र त्रिभुवन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार अमीन के छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. ऐसे में वे चाहते हैं कि उनकी 4 सूत्री मांग जल्द से जल्द पूरी की जाए.

protest for amin vacancy in darbhanga
अमीन की वैकेंसी को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Dec 30, 2019, 3:28 PM IST

दरभंगा: शहर में सोमवार को बिहार स्टेट अमीन एसोसिएशन के बैनर तले छात्रों की ओर से एक आक्रोशपूर्ण मार्च निकाला गया. मार्च कर्पूरी चौक से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए समाहरणालय पहुंचा. समाहरणालय पहुंचकर छात्रों ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने रखी अपनी 4 सूत्री मांग


छात्रों ने इन चार सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन:-

  1. अमीन की वैकेंसी में अमीन के सर्टिफिकेट को अनिवार्य किया जाए.
  2. राज्य में अमीन से सर्टिफाइड हुए छात्रों को 80% अंक अधिक दिया जाए.
  3. नई वैकेंसी में संशोधन करके सिर्फ अमीन से सर्टिफाइड हुए छात्रों को ही परीक्षा में शामिल किया जाए.
  4. पिछली वैकेंसी की नियुक्ति शीघ्र की जाए और टेक्निकल वैकेंसी में नॉन-टेक्निकल से उत्तीर्ण हुए छात्रों को न लिया जाए.

अमीन से सर्टिफाइड छात्रों की मान्यता हुई रद्द
आंदोलन कर रहे छात्र त्रिभुवन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार अमीन के छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. अभी कुछ दिन पहले जो वैकेंसी निकली थी, उसमें उनकी सर्टिफिकेट को पूर्ण मान्यता दी गई थी. लेकिन वर्तमान में जो अमीन की वैकेंसी निकली है, उसमें अमीन से प्राप्त सर्टिफिकेट लेने वाले छात्रों की मान्यता को रद्द कर दी गई है. जिसके विरोध में उन लोगों ने यह मार्च निकाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details