दरभंगा: जिले में सीएम साइंस कॉलेज के स्नातक भौतिकी प्रतिष्ठा के एक छात्र की उत्तर पुस्तिका पर एक उत्तर पर अंक नहीं दिए जाने और उसकी कॉपी पर औसत मार्किंग किए जाने के विरोध में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्रों ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने परीक्षा विभाग के सामने हंगामा किया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
छात्रों ने LMMU में किया प्रदर्शन छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक के इस्तीफे और छात्र को मुआवजा देने की भी मांग की. विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो.अजय नाथ झा ने आंदोलन कर रहे छात्रों से बात की और उनका गुस्सा शांत कराया. हालांकि छात्रों ने मांगें माने जाने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की.
छात्रों ने LMMU में किया प्रदर्शन पीड़ित छात्र रूपेश कुमार मिश्रा ने कहा कि उन्होंने पिछले साल स्नातक प्रतिष्ठा भौतिकी द्वितीय वर्ष की परीक्षा दी थी. जिसके एक प्रश्न के उत्तर पर अंक नहीं दिए गए और दूसरे प्रश्नों पर औसत अंक दे दिए गए. उन्होंने कहा कि इस बार उन्होंने तृतीय खंड की परीक्षा दी है और इस बार भी विश्वविद्यालय के परीक्षक ने उनके एक प्रश्न पर अंक नहीं दिया और बाकी में औसत मार्किंग कर दी. उन्होंने कहा कि आरटीआई का सहारा लेकर 2 हज़ार खर्च कर उन्होंने अपनी कॉपी निकलवाई तो मामले का खुलासा हुआ. छात्र ने कहा कि इसलिए उसने एमएसयू की मदद ली है और विश्वविद्यालय प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग कर रहा है.
वहीं, मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विवि संगठन प्रभारी दिवाकर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय पिछले 2 साल से रूपेश के साथ अन्याय कर रहा है. रुपेश की कॉपी पर परीक्षक अंक नहीं देते हैं और उसकी कॉपी पर औसत मार्किंग कर दी जाती है. उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि इसके लिए छात्र को हर्जाने के तौर पर 1 लाख रुपये विश्वविद्यालय भुगतान करे. साथ ही उन्होंने परीक्षा नियंत्रक के इस्तीफे की भी मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय उनकी मांगे पूरी नहीं करता है तब तक वे लोग आंदोलन करते रहेंगे.