दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि में अल्पसंख्यक छात्राओं को पिछले दो सालों से छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया है. वहीं अब स्थिति यह है कि छात्राएं पास होकर कॉलेज छोड़ने वाले हैं, लेकिन छात्रवृत्ति का कोई अता-पता नहीं है.
छात्रों ने किया घेराव
जिले के मिथिला कॉलेज की छात्राओं ने विवि मुख्यालय पहुंचकर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को बाहर से बंद कर अधिकारियों का घेराव किया. इसके साथ ही छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दो सालों से नहीं मिला छात्रवृत्ति
पीजी की परीक्षा दे चुकी छात्रा शगुफ्ता परवीन ने कहा कि अल्पसंख्यक छात्राओं को मिलनेवाली 2018 और 2019 दो साल की छात्रवृत्ति बकाया है. छात्राएं कॉलेज और विवि का चक्कर काट-काटकर थक चुके हैं. इस बारे में उन्हें बताया जाता है कि जल्द भुगतान हो जाएगा, लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है.
प्रदर्शन रहेगा जारी
इस समस्या को लेकर छात्र विवि पहुंचकर डीएसडब्ल्यू से मिलने की कोशिश की, लेकिन वे अपने कार्यालय में नहीं थे. उन्होंने परीक्षा विभाग के सामने आंदोलन शुरू कर दिया. छात्रों ने कहा है कि अब उन लोगों को दो साल की पीजी की पढ़ाई भी खत्म हो गई, लेकिन छात्रवृत्ति नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि जब तक छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं होता है तब तक वे विरोध-प्रदर्शन करते रहेंगे.