दरभंगा:जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढ़ी के 450 बच्चे पिछले 24 घंटे से भूख हड़ताल पर हैं. छात्रावास में गुणवत्तापूर्ण खाना नहीं मिलने और शिक्षकों की कमी को लेकर सभी छात्र नाराज हैं. छात्राओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती, तब तक वो सभी खाना नहीं खाएंगे.
24 घंटे से भूख हड़ताल पर हैं नवोदय विद्यालय के 450 बच्चे, प्रशासन में मची भागदौड़ - students are on hunger strike
छात्र-छात्राओं ने बताया कि इस विद्यालय में उन्हें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां उन्हें गुणवत्तापूर्ण खाना नहीं दिया जाता है. साथ ही विद्यालय के मेस में उचित साफ-सफाई की भी व्यवस्था नहीं है.
छात्रों की मांगे
छात्र-छात्राओं ने बताया कि इस विद्यालय में उन्हें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां उन्हें गुणवत्तापूर्ण खाना नहीं दिया जाता है. साथ ही विद्यालय के मेस में उचित साफ-सफाई की भी व्यवस्था नहीं है. शिक्षकों की कमी के कारण उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है. इन सभी मांगों की पूर्ति के लिए भी छात्र-छात्राएं आंदोलन कर रहे हैं.
BDO ने दिया आश्वासन
वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ महेश चंद्र मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि विद्यालय के बच्चे उचित ढंग का खाना नहीं मिलने से नाराज है. पिछले 24 घंटे से उन्होंने खाना नहीं खाया है. प्रबंधन उनकी मांगों को पूरा करने की कोशिश कर रहा है और उन्हें खाना खाने के लिए भी कहा है. बीडीओ ने बताया कि इस बारे में जिलाधिकारी से बात कर ली गई है. जल्द ही बच्चों की समस्याओं का निबटारा कर लिया जाएगा.