दरभंगा: बिहार के दरभंगा में मिथिला विश्वविद्यालय (Mithila University in Darbhanga) में स्नातक प्रथम और तृतीय वर्ष का रिजल्ट घोषित नहीं होने और द्वितीय वर्ष के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी के विरोध में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्रों ने ललित नारायण मिथिला विवि में प्रदर्शन (Students protest in Mithila University) किया. इस दौरान छात्रों ने कैंपस में जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा करते हुए विवि का लोहे का गेट तोड़ दिया. जिसके बाद भारी संख्या में छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में घुस गए और हंगामा करने लगे.
ये भी पढ़ें-LNMU में हंगामा: रिजल्ट पेंडिंग होने से करीब 150 छात्रों का नहीं हो सका PG में नामांकन
एलएनएमयू में छात्रों का हंगामा: प्रदर्शन कर रहे छात्रों की सुरक्षा गार्डों और पुलिस से भी झड़प हुई. विवि के सुरक्षा गार्डों और पुलिस की काफी मशक्कत के बाद भी छात्र काबू में नहीं आए. छात्रों ने विवि के प्रशासनिक भवन और परीक्षा विभाग के पास जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक का पुतला बना कर उसपर कालिख पोत दी. इस दौरान काफी देर तक विवि के प्रशासनिक परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा.
रिजल्ट में देरी होने पर छात्रों में गुस्सा:मिथिला स्टूडेंट यूनियन के नेता अमन सक्सेना ने कहा कि विवि ने कई महीने बीत जाने के बाद भी स्नातक प्रथम और तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है. वहीं, द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में भारी गड़बड़ी है. बड़ी संख्या में छात्रों को प्रमोटेड और फेल किया गया है. उन्होंने कहा कि इसी को लेकर वे लोग विवि में आंदोलन कर रहे हैं.
"हमलोगों की मांग थी कि तीन साल की डिग्री तीन साल में मिले. दो साल की डिग्री दो साल में मिले. विवि प्रशासन द्वारा हमलोगों को लिखित में आश्वासन दिया गया कि पार्ट वन का रिजल्ट एक महीना में निकाल देंगे. पार्ट टू का रिजल्ट एक महीना में निकाल देंगे. लेकिन 15 जून को आंदोलन किए आज 22 जुलाई है. पार्ट वन का एक भी रिजल्ट नहीं निकाला गया. पार्ट टू का जो भी रिजल्ट निकाला गया, उसमें छात्रों को प्रमोटेड, पेंडिंग और फेल कर दिया गया. एक ऐसा रिजल्ट निकाला गया, जिससे छात्रों को किसी भी तरह का फायदा नहीं हो रहा है."- अमन सक्सेना, छात्र नेता, एमएसयू
ये भी पढ़ें- आरोपों से घिरे LNMU के VC एसपी सिंह ने प्रो. कुद्दूस को भेजा 5.10 करोड़ का नोटिस, जानें पूरा मामला