बिहार

bihar

दुनियाभर में 5वें स्थान पर आए बिहार के 7 बच्चे, मैथ्स ओलंपियाड में मारी बाजी

By

Published : Jan 17, 2020, 9:20 PM IST

टॉपर छात्र आयुष राज ने बताया कि ये कामयाबी उसके लिए बहुत बड़ी है. इससे उसका हौसला बढ़ा है. वहीं, टॉपर छात्रा पलक गुप्ता ने कहा कि वे इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और शिक्षकों को देना चाहती हैं.

मैथ ओलंपियाड में दरभंगा के बच्चों ने मारी बाजी
मैथ ओलंपियाड में दरभंगा के बच्चों ने मारी बाजी

दरभंगा:दुनिया भर में प्रतिष्ठित मानी जाने वाले मैथ ओलंपियाड परीक्षा में दरभंगा के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया है. जिले के 7 छात्र-छात्राओं ने बिहार जोन के साथ अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 5वां स्थान हासिल किया है. जिससे पूरे जिले में खुशी का माहौल है. इसके अलावा 8 छात्र-छात्राएं टॉप 50 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं.

सफल स्टूडेंट्स में आयुष राज, मो. वलीउल्लाह, पलक गुप्ता, श्रेया, दिव्यांशु भारद्वाज, श्रुति कुमारी और बासुकीनाथ का नाम शामिल है. बता दें कि सभी स्टूडेंट्स ओमेगा स्टडी सेंटर में पढ़ते हैं. इस संस्थान के बच्चे पहली बार गणित ओलंपियाड परीक्षा में शामिल हुए और पहली ही बार में कीर्तिमान बनाया है.

कोचिंग के शिक्षक ने किया छात्रा को सम्मानित

सफल स्टूडेंट्स ने दिए टिप्स
टॉपर छात्र आयुष राज ने बताया कि ये कामयाबी उसके लिए बहुत बड़ी है. इससे उसका हौसला बढ़ा है. आगे वह मेडिकल या इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता है. वहीं, टॉपर छात्रा पलक गुप्ता ने कहा कि वे इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और शिक्षकों को देना चाहती हैं. उसने कहा कि आगे कठिन से कठिन परीक्षा की तैयारी में इस रिजल्ट से बहुत मदद मिलेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 80 सालों का इंतजार खत्म, अब कोसी और मिथिलांचल के बीच दौड़ेगी रेल

शिक्षकों की मेहनत से हुआ ये संभव
वहीं, ओमेगा स्टडी सेंटर के निदेशक सुमन कुमार ठाकुर ने कहा कि यहां के छात्र-छात्राओं ने ऐतिहसिक कामयाबी हासिल की है. अब तक दरभंगा के किसी संस्थान के खाते में ऐसी कामयाबी नहीं आई थी. उन्होंने इसका श्रेय संस्थान के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की मेहनत को दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details