दरभंगाःकोरोना काल में बिहार सहित पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. छात्र बेहद परेशान हैं. उन पर मनोवैज्ञानिक दबाव काफी बढ़ गया है. इसी की एक बानगी जिले में इंटरमीडिएट में नामांकन के समय देखने को मिली. जब नामांकन के आखिरी दिन बुधवार को छात्र कोरोना महामारी की सावधानी भी भूल गए. स्कूल-कॉलेजों में छात्रों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी. शाम तक काम होता रहा. हालांकि नामांकन की आखिरी तारीख 17 अगस्त तक बढ़ा दी गई है.
इंटर में एडमिशन के लिए छात्रों की उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - Violation of social distancing in Darbhanga
प्लस टू मारवाड़ी हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की नहीं है. इसके लिए पुलिस-प्रशासन का तत्पर रहना चहिए.
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
दरभंगा के प्लस टू मारवाड़ी हाई स्कूल में छात्रों की भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ती रही. साथ ही अधिकतर छात्र मास्क भी नहीं पहने थे. भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए ना तो पुलिस-प्रशासन दिखा और ना ही स्कूल की ओर से कोई व्यवस्था की गई थी.
देर शाम तक हुआ काम
इस संबंध में जब स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. भुवनेश्वर प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इंटर में नामांकन की आखिरी तारीख होने की वजह से ज्यादा भीड़ लग गई है. वे लोग किसी छात्र को निराश नहीं लौटाना चाहते हैं, इसलिए देर तक काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि वे छात्रों से मास्क पहन कर आने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कह रहे हैं, लेकिन वे पुलिस की तरह सख्ती नहीं बरत सकते हैं. ये काम पुलिस-प्रशासन को करना चाहिए. उनसे जब पूछा गया कि उन्होंने पुलिस-प्रशासन से मदद मांगी है या नहीं तो वे चुप्पी साध लिए. बता दें कि छात्रा की भीड़ को देखते हुए सरकार ने नामांकन की तारीख को बढ़ा दी है. अब छात्र 17 अगस्त तक नामांकन कर सकेंगे.