दरभंगाः कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी स्थित प्रखंड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्र कॉलेज में तालाबंदी कर,धरने पर बैठ गए हैं. . कॉलेज प्रशासन से लिखित शिकायत के बाद छात्र शांत हुए. छात्रों ने स्थानीय लोगों पर उनके साथ मारपीट का आरोप भी लगाया है.
दरभंगा: मारपीट के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन, कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला - धरना प्रर्दशन
माधोपट्टी स्थित प्रखंड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्र कॉलेज में तालाबंदी कर धरना पर बैठ गए. छात्रों ने कॉलेज की प्राचार्य को अंदर भी जाने नहीं दिया. छात्रों ने स्थानीय लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया हैं.
छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर, किया धरना प्रर्दशन
छात्रों ने किया धरना प्रर्दशन
छात्रों ने प्राचार्या को कॉलेज में जाने नही दिया
कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य पुष्पा कुमारी ने कहा कि वे आज सुबह 10 बजे कॉलेज आयी तो छात्रों ने उन्हे कॉलेज में जाने नही दिया और तालाबंदी कर दी. उन्हें घटना के बारे में बताया गया.वे अभी इसका निराकरण करने का प्रयास कर ही रही थी कि छात्रों ने इन सब की सूचना पुलिस को भी दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं
मामले की जांच करने पहुंचे कमतौल थाने के एएसआई मनोज कुमार राम ने बताया कि छात्रों ने उनके साथ मारपीट को लेकर गांव के ही अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है.मामले की जांच की जा रही है.