बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: मारपीट के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन, कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला - धरना प्रर्दशन

माधोपट्टी स्थित प्रखंड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्र कॉलेज में तालाबंदी कर धरना पर बैठ गए. छात्रों ने कॉलेज की प्राचार्य को अंदर भी जाने नहीं दिया. छात्रों ने स्थानीय लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया हैं.

छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर, किया धरना प्रर्दशन

By

Published : Aug 10, 2019, 8:59 PM IST

दरभंगाः कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी स्थित प्रखंड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्र कॉलेज में तालाबंदी कर,धरने पर बैठ गए हैं. . कॉलेज प्रशासन से लिखित शिकायत के बाद छात्र शांत हुए. छात्रों ने स्थानीय लोगों पर उनके साथ मारपीट का आरोप भी लगाया है.

छात्रों ने किया धरना प्रर्दशन

छात्रों ने किया धरना प्रर्दशन
छात्र गिरीश चंद्र ने बताया कि शुक्रवार की रात साढ़े 11 बजे उनके हॉस्टल का ताला तोड़कर कुछ स्थानीय लोग घुस आये और वे सभी नशे में थे. उन लोगो ने छात्रों के साथ मारपीट की. छात्रों ने कहा कि पहले भी ऐसी घटना होती रही है. कॉलेज प्रशासन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करता है. वे असुरक्षित माहौल में रहते हैं. इसलिए आज उन्होंने आंदोलन का रास्ता चुना है.
प्रखंड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय
छात्रों ने प्राचार्या को कॉलेज में जाने नही दिया
कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य पुष्पा कुमारी ने कहा कि वे आज सुबह 10 बजे कॉलेज आयी तो छात्रों ने उन्हे कॉलेज में जाने नही दिया और तालाबंदी कर दी. उन्हें घटना के बारे में बताया गया.वे अभी इसका निराकरण करने का प्रयास कर ही रही थी कि छात्रों ने इन सब की सूचना पुलिस को भी दे दी.

पुलिस मामले की जांच कर रही हैं
मामले की जांच करने पहुंचे कमतौल थाने के एएसआई मनोज कुमार राम ने बताया कि छात्रों ने उनके साथ मारपीट को लेकर गांव के ही अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है.मामले की जांच की जा रही है.

मामले की जांच कर रही पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details