बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा मेडिकल कॉलेज में छात्रों का हंगामा, समस्याओं को लेकर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन - हंगामा

कॉलेज परिसर में साल के 6 महीने जलजमाव रहता है, जिसके कारण मच्छर का प्रकोप हमेशा बना रहता है. उन्होंने कहा कि हमारे छात्रावास में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है.

छात्रों ने किया हंगामा

By

Published : Aug 28, 2019, 8:20 PM IST

दरभंगा: जिले के डीएमसीएच के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य कार्यालय के सामने कॉलेज और छात्रावास में मूलभूत सुविधा नहीं होने के खिलाफ जमकर हंगामा किया. छात्रों ने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही.

मेडिकल छात्रों का प्रदर्शन

6 महीने रहता है जलजमाव
छात्रों ने बताया कि कॉलेज परिसर में साल के 6 महीने जलजमाव रहता है, जिसके कारण मच्छरका प्रकोप हमेशा बना रहता है. वहीं, उन्होंने कहा कि हमारे छात्रावास में पेयजल की गंभीर समस्या है. छात्रावास में लगा सारे आरओ मशीन खराब पड़े हुए हैं. जिसके कारण पीने के लिए साफ पानी नहीं मिलता. छात्रों का कहना है कि लेक्चर थिएटर में पर्याप्त मात्रा में एसी और पंखा लगा हुआ है. लेकिन रखरखाव के अभाव में सभी एसी और पंखे खराब पड़े हुए हैं. इन सारी समस्या को लेकर हमने कई बार प्राचार्य से मुलाकात की. लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला, समाधान आजतक नहीं हुआ है.

पेश है रिपोर्ट

विवश होकर करना पड़ा आंदोलन
विरोध प्रदर्शन कर रही छात्रा फलक ने बताया कि हम कई बार इसके लिए प्रिंसिपल से शिकायत कर चुके हैं. लेकिन समस्या का कोई निदान नहीं हो रहा. जिसके बाद हमें मजबूर होकर प्रदर्शन करने उतरना पड़ा है. सबसे बड़ा प्रॉब्लम यहां पर यह है कि पीने के लिए पानी नहीं है. उन्होंने कहा कि छात्रावास से लेकर कॉलेज तक एक भी आरओ काम नहीं कर रहा है. लाइटिंग प्रॉब्लम के साथ ही लेक्चर थिएटर का सारा एसी खराब पड़ा है. ऐसे में इस गर्मी में क्लास करना मुश्किल हो रहा है.

फलक, छात्रा, मेडिकल कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details