दरभंगा: बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा में कम अंक दिए जाने, छात्रों को प्रमोट कराने और परीक्षा देने के बावजूद अनुपस्थित बताने के विरोध में छात्रों ने एलएनएमयू प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने मिथिला विश्वविद्यालय के गेट पर नारेबाजी करते हुए विवि प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए कुलानुशासन छात्रों से बातचीत के लिए आगे आए. तब जाकर मामला शांत हुआ.
यह भी पढ़ें: बिहार में विश्वविद्यालयों के अधिकारियों की नियुक्ति अधिनियम में संशोधन, सरकार ने जारी किया गजट
'विवि प्रशासन ने छात्रों के साथ धोखा किया'
वहीं, अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहे छात्र नेता प्रेम पासवान ने कहा कि कोरोना काल में छात्रों ने काफी कठिनाई के साथ परीक्षा दी थी. विश्वविद्यालय ने बिना पढ़ाई कराए और सिलेबस पूरा कराए परीक्षा ली. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि किसी भी छात्र को फेल नहीं कराया जाएगा, लेकिन आश्वासन के बावजूद आज जब परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है तो उसमें अधिकतर छात्र फेल या प्रमोट कर दिया गया. प्रेम ने कहा कि जो छात्र परीक्षा में शामिल भी हुए थे उन्हें भी विवि ने अनुपस्थित करार कर फेल कर दिया.
'विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को प्रताड़ित करता है और उन्हें बार-बार दौड़ा कर परेशान करता है. अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के रिजल्ट में सुधार नहीं किया और अपने रवैये को नहीं बदला तो छात्र इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे'.- प्रेम पासवान, छात्र नेता, एलएनएमयू
कुलानुशासन ने की छात्रों से बात ये भी पढे़ं- LNMU के संगीत-नाट्य विभाग में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, लोक गायिका पद्मश्री शारदा सिन्हा ने दिया व्याख्यान