बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LNMU में छात्रों का हंगामा, विश्वविद्यालय पर लगाया परीक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप - lnmu

LNMU में हिंदी की परीक्षा देने से वंचित छाओं विवि में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक नोकझोंक भी की. साथ ही विवि से दोषी गार्ड पर कार्रवाई करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग भी की.

हंगामा कर रहे छात्र

By

Published : Jun 1, 2019, 6:53 PM IST

दरभंगा:एलएनएमयू में परीक्षा से वंचित बीए सेकेंड ईयर के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक और प्रॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान सुरक्षा गार्ड ने नारेबाजी कर रहे एक छात्र को पीट दिया. इससे छात्र और आक्रोशित हो गए और परीक्षा विभाग के सामने धरने पर बैठ गये.

परीक्षा देने से वचिंत रहे छात्र
छात्रा अमृता झा ने बताया कि विवि ने जो परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया था, उसमें हिंदी कम्पोजीशन, राष्ट्रभाषा हिंदी और सब्सिडियरी हिंदी की तिथि का स्पष्ट उल्लेख नहीं था. कॉलेज और परीक्षा केंद्र पर भी इसकी तिथि को लेकर भ्रम था. इसकी वजह से बहुत से छात्रों की परीक्षा छूट गयी. विवि आने पर उन्हें भगा दिया गया. छात्रों को बताया गया कि अब उनकी परीक्षा अगले साल होगी.

एडमिड कार्ड दिखाते छात्र

गार्ड ने की पिटाई
वहीं, गार्ड से मारपीट मामले में छात्र संतोष कुमार यादव ने बताया कि वे अपनी समस्या बताने आये थे, लेकिन विवि के गार्ड ने उसकी पिटाई कर दी. उसने बताया कि विवि जब तक छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं करेगा तब तक वे आंदोलन करते रहेंगे.

परीक्षा नियंत्रक से नोकझोंक
इस दौरान हंगामा कर रहे छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार मेहता के साथ नोकझोंक भी की. साथ ही विवि से दोषी गार्ड पर कार्रवाई करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग भी की.

हंगामा करते छात्र

छात्र हित में होगा निर्णय
वहीं, इस बारे में परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि किसी वजह से परीक्षा कार्यक्रम को लेकर भ्रम हुआ है. बहुत से छात्र हिंदी की परीक्षा से वंचित रह गये हैं. विवि छात्र हित में कोई निर्णय जरूर लेगा, लेकिन जब तक परीक्षा बोर्ड और कुलपति का आदेश नहीं मिलता है, तब तक दोबारा परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details