दरभंगाःडीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग में बुधवार को पीजी डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के मामले में रेडियोलॉजी विभाग के सभी पीजी डॉक्टर गुरुवार को हड़ताल पर चले गए हैं. उनके हड़ताल पर जाने के कारण बड़ी संख्या में अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे मरीजों को बैरंग लौटना पड़ रहा है. वहीं, पीजी डॉक्टरों ने 48 घंटे के अंदर आरोपी परिजन को गिरफ्तार करने की मांग की है.
पीजी डॉक्टरों से हुई थी मारपीट
दरअसल, बुधवार को अल्ट्रासाउंड की जांच रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण पीजी डॉक्टर के साथ किसी मरीज के परिजनों ने मारपीट की थी. इससे खफा रेडियोलॉजी के पीजी डॉक्टर ने काम का बहिष्कार करते हुए किसी भी मरीज की जांच नहीं की. जबकि मरीज जांच के लिए अपना पर्चा जमाकर लाइन में खड़े हैं. लेकिन किसी भी मरीज का अल्ट्रासाउंड जांच करने से डॉक्टरों ने मना कर दिया है.
अल्ट्रासाउंड नहीं होने से परेशान हैं परिजन
वहीं, मरीज का अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे परिजन नेयाज अहमद ने कहा कि कल से अपना सारा काम-धाम छोड़कर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए यहां का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन यहां पर हड़ताल होने के कारण उनके मरीज का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण बिना जांच के ही वापस लौटना पर रहा है.