दरभंगा:बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) को सख्ती से लागू करने के साथ-साथ राज्य सरकार इसको लेकर लोगों के बीच जागरुकता अभियान भी चला रही है. इसी क्रम में दरभंगा समाहरणालय में नुक्कड़ नाटक (Street Plays in Darbhanga Collectorate) का आयोजन किया गया. इस दौरान पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Panchayati Raj Minister Samrat Choudhary) ने लोगों से शराब से दूर रहने की अपील की.
ये भी पढ़ें: 26 नवंबर को 'प्रतिबंध दिवस', हम शपथ लेते हैं कि न पीएंगे... न बेचने देंगे
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा नशामुक्ति अभियान के साथ-साथ बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक में बिहार सरकार के पंचायत राज मंत्री-सह-दरभंगा के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी ने भाग लिया. प्रस्तुति में कलाकारों ने नशामुक्ति अभियान एवं बाल विवाह तथा दहेज प्रथा के दुष्प्रभाव से लोगों को गीत व नाटक के माध्यम से जागरूक किया.
नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को शराब से दूर रहने की अपील की गई. कलाकारों ने गीतों के जरिए ये बताने की कोशिश की है कि किस तरह से शराब पीने से न केवल स्वास्थ्य खराब होता है और जान जा सकती है, बल्कि इससे घर-परिवार भी बिखर जाता है. 'जिसने पिया है दारू भैया, उसका घर ही उजड़ा है... हम जन-जन में जाकर ये अभियान चलाएंगे...' गाकर लोगों से शराब छोड़ने की अपील की गई.