दरभंगाःबैंगनी कलर का बॉक्सवार्ड सदस्य का होगा, मुखिया जी का हरा कलर होगा, पंचायत समिति का ब्लू रंग का बॉक्स रहेगा, नारंगी रंग का होगा जिला परिषद सदस्य के लिए और पीला बॉक्स रहेगा पंच सरपंच के लिए... और चार ईवीएम होगा, दो बैलेट पेपर होगा... अब जाइये और गांव-गांव में सबको बताइये. अच्छे को सुनें, सच्चे को चुनें...यह संदेश एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया जा रहा था. जगह था दरभंगा (Darbhanga) के एक गांव का. पटना की एक मंडली गांव-गांव घूम कर लोगों को पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में वोटिंग के लिए अहम जानकारी दे रहे थे.
यह भी पढ़ें- भागलपुर: पंचायत चुनाव में फर्जी प्रमाण पर बड़ी संख्या में नामांकन, कर्मचारियों को विभागीय कार्रवाई का सता रहा डर
बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव की शुरुआत 24 सितंबर से हो चुकी है. इस बार कोरोना महामारी की वजह से पंचायत चुनाव की तैयारी का ज्यादा समय नहीं मिल सका, जिस कारण सरकार और जिला प्रशासन को मतदाता जागरुकता अभियान चलाने का मौका नहीं मिला. लेकिन इस कमी को कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूरा कर दिया है. अलीनगर के सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू सिंह की ओर से पटना की जन जागृति कला मंच नुक्कड़ नाटक मंडली मतदाता जागरुकता अभियान चला रही है.
यह मंडली गांव-गांव घूम-घूम कर लोगों को ईवीएम और बैलेट पेपर से मतदान करने को लेकर जागरूक कर रही है. साथ ही लोगों से अच्छे और सच्चे प्रत्याशी चुनने की अपील भी कर रही है. नुक्कड़ नाटक देखने के लिए लोग जुट रहे हैं.