दरभंगा: बिहार के दरभंगा में शुक्रवार को बहेड़ी प्रखंड में चल रहे पंचायत चुनाव ( Panchayat Election ) के मतदान के दौरान गश्ती के लिए निकले एसएसपी बाबूराम ( Darbhanga SSP Babu Ram ) के काफिले की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव ( Stone Pelting ) कर दिया. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आयी है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बसकट्टी गांव के बूथ संख्या 308, 308 क और 309 पर कुछ लोगों को एक प्रत्याशी विशेष के समर्थन में मजमा लगाए हुए देखा तो भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की. इसी दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया. इस घटना में गाड़ी का शीशा टूट गया, हालांकि किसी को चोट नहीं आई है. मामले में 12 लोगों को पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज के हुस्सेपुर में चुनाव के दौरान हंगामा, लोगों ने BDO को खदेड़ा
एसएससी बाबूराम ने बताया कि बूथ पर एक प्रत्याशी विशेष के समर्थन में कुछ लोग मजमा लगाए हुए थे. उसी भीड़ को जब हटाया गया तो लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर गाड़ी पर बिठाकर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस के वाहन पर पीछे से पथराव कर दिया. इस घटना में गाड़ी का शीशा टूट गया है, हालांकि किसी को चोट नहीं आई है.
एसएसपी ने कहा कि इस घटना में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं. उन्होंने बताया कि पथराव की घटना के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि वे फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद हैं और पुलिस यहां कैंप कर रही है.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के रंग: 'दंगल' में आमने-सामने सास और बहू, दोनों के अपने-अपने दावे
एसएसपी ने कहा कि इस घटना के अलावा जिले में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. बता दें कि तीसरे चरण में बहेड़ी की 25 पंचायतों में मतदान चल रहा है. करीब 1 लाख 20 हजार मतदाता 2400 से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.