बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय परिसर में लगेगा राज्य का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट - darbhanga latest news

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने बताया कि जल संकट को देखते हुए वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को विकसित किया जा रहा है. ये जल जीवन हरियाली अभियान का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा के अधिक उपयोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

दरभंगा में लगेगा राज्य का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट

By

Published : Nov 20, 2019, 9:51 AM IST

दरभंगाः जिले में राज्य का पहला और सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादन संयंत्र लगने वाला है. बंगाली टोला स्थित विद्युत अंचल के कार्यपालक अभियंता कार्यालय परिसर में करीब 4 हेक्टेयर रकबा वाले पोखर में प्लांट को स्थापित किया जाएगा. इसका निर्माण ब्रेडा कंपनी करेगी.

पोखर जहां प्लांट को स्थापित किया जाएगा

सात हजार सोलर प्लेट लगाकर दो मेगावाट बिजली का उत्पादन
सौर ऊर्जा प्लांट के निर्माण में लगभग 10 से 12 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. जिसमें सात हजार सोलर प्लेट लगाकर दो मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा. ब्रेडा ने विभिन्न प्रखंडों के 18 बोरिंग में सोलर पंप, 78 घरों में 1 किलो वाट सौर ऊर्जा कनेक्शन और मुख्यमंत्री नवीन और नवीकरण ऊर्जा के तहत 49 बोरिंगो में कनेक्शन दिया है.

दरभंगा में लगेगा राज्य का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट

वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को किया जा रहा विकसित
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने बताया कि जल संकट को देखते हुए वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को विकसित किया जा रहा है. ये जल जीवन हरियाली अभियान का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा के अधिक उपयोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत प्रथम चरण में सभी सरकारी और निजी कार्यालय संस्थानों के छत पर ऊर्जा प्लांट स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तीन से चार महीनों के अंदर ये शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details