बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU जिलाध्यक्ष विनय चौधरी ने भतीजी पुष्पम प्रिया को दी नसीहत और बड़े भाई को चेतावनी

पटना की सड़कों पर रातों-रात पोस्टर के जरिए खुद को सीएम पद उम्मीदवार बताने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी के चाचा दरभंगा से जदयू के जिलाध्यक्ष हैं. इस बाबत उन्होंने अपना स्टैंड क्लीयर करते हुए कहा उनकी पूरी प्रतिबद्धता नीतीश कुमार के साथ है भाई और भतीजी के साथ नहीं.

दरभंगा की खबर
दरभंगा की खबर

By

Published : Mar 9, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 7:35 PM IST

दरभंगा: 'प्लूरल्स' नाम का राजनीतिक संगठन बनाकर खुद को बिहार का सीएम कैंडिडेट घोषित कर सुर्खियां बटोरने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी के पिता जदयू के पूर्व एमएलसी डॉ. विनोद चौधरी पर पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई की तलवार लटक रही है. विनोद चौधरी के छोटे भाई, पुष्पम के चाचा और दरभंगा जिला जदयू अध्यक्ष डॉ. विनय चौधरी ने बड़े भाई को अपना स्टैंड क्लियर करने या कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है.

जदयू जिलाध्यक्ष विनय चौधरी ने कहा कि पुष्पम का ये तरीका ये पूरी तरह से हास्यास्पद लगता है. ऐसे ही थोड़े ही कोई सीएम बन जाता है कि आये और अखबार में विज्ञापन देकर सीएम बन गए. उन्होंने कहा कि अगले 15 साल तक बिहार में नीतीश कुमार के अलावा दूसरा कोई सीएम नहीं बन सकता. अगर कोई मुंगेरी लाल का हसीन सपना देखता है, तो उसे पूरी आजादी है.

क्या बोले पुष्पम के चाचा विनय चौधरी

अपना स्टैंड क्लियर करें विनोद चौधरी
विनय चौधरी ने कहा कि पुष्पम उनकी भतीजी और घर के बेटी हैं इसलिए बहुत बोलना उचित नहीं होगा. उनके सुखी जीवन के लिए उनका आशीर्वाद है. लेकिन नीतीश कुमार के साथ सीएम के लिए प्रतिद्वंदिता के लिए उनका आशीर्वाद कतई नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी ने बेटी को राजनीतिक आशीर्वाद दिया है, तो उन्हें अपना स्टैंड क्लियर करना पड़ेगा. बेटी को आशीर्वाद और नीतीश कुमार का साथ दोनों एक साथ नहीं चलेंगे.

'होगी पार्टी से निलंबित करने की अनुशंसा'
विनय चौधरी ने बड़े भाई विनोद चौधरी के दरभंगा स्नातक सीट से निर्दलीय विधान परिषद चुनाव लड़ने के फैसले पर कहा कि वे उसी प्रत्याशी को समर्थन देंगे, जो पार्टी समर्थित होगा. अगर उनके भाई जदयू का समर्थन नहीं, मिलने के बावजूद चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें पार्टी से निलंबित करने की अनुशंसा करने में वे देर नहीं लगाएंगे. साथ ही अगर वे पुष्पम प्रिया के राजनीतिक संगठन 'प्लूरल्स' से जुड़ेंगे, तब भी उन पर कार्रवाई तय है. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी प्रतिबद्धता नीतीश कुमार के साथ है भाई और भतीजी के साथ नहीं.

Last Updated : Mar 9, 2020, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details