बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए तेजस्वी ने भरी हुंकार, NDA सरकार पर जमकर साधा निशाना - समस्तीपुर में चुनाव

दरभंगा के बहेरी प्रखंड में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश तक एनडीए सरकार है. बावजूद इसके, अपराध का बोलबाला है.

मंच पर तेजस्वी यादव

By

Published : Oct 19, 2019, 11:09 AM IST

दरभंगा: समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राम के लिए दरभंगा के बेहरी प्रखंड में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. बिहार में शराबबंदी कर सीएम नीतीश कुमार इसकी होम डिलिवरी करवा रहे हैं.

रामविलास यादव की अध्यक्षता में बहेरी प्रखंड के उजैना उच्च विद्यालय के मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. जहां महागठबंधन नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का स्वागत किया. अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर लोकसभा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि राहुल, सोनिया और तेजस्वी का हाथ मजबूत करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राम को वोट दें.

मंच से तेजस्वी ने एनडीए पर साधा निशाना

बिहार में अपराध का बोलबाला- तेजस्वी
एनडीए पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि लोकसभा में एनडीए, राज्य में एनडीए, केंद्र में एनडीए इसके बावजूद अपहरण, हत्या और सामूहिक दुष्कर्म जैसी वारदातें बढ़ रही हैं. बिहार के डीजीपी अकेले नहीं निकलते. वो कहते हैं कोई गोली मार देगा. अगर बिहार के डीजीपी ऐसी बात कहते हैं, तो सिपाही का क्या हाल होगा. तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. बिहार के मुख्यमंत्री हैं या नालंदा के ही. अपने पुराने अंदाज में तेजस्वी ने कहा, 'पलटु चाचा के झूठे वादे ज्यादा दिनों तक नहीं चलेंगे. बिहार में लाखों पद काली हैं, लेकिन एक भी बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. हम सरकार में जाएंगे, तभी नौकरी के अवसर खुलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details