बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में कभी भी गिर सकती है सरकार, लोजपा है पूरी तरह तैयार'

लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार में कभी भी सरकार गिर सकती है. मध्यावधि में चुनाव हो सकते हैं. चुनाव के लिए लोजपा पूरी तरह से तैयार है.

प्रिंस राज
प्रिंस राज

By

Published : Dec 26, 2020, 11:01 PM IST

दरभंगा: नीतीश कुमार को अरुणाचल प्रदेश में झटका लगने के बाद बिहार की सियासत गर्मा उठी है. बिहार की सभी पार्टियों से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया आ रही है. सत्तारूढ़ दल जहां कह रहे हैं कि उससे बिहार में कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला. वहीं विपक्ष सरकार गिरने की बात करने लगा है. एनडीए की सहयोगी पार्टी रही लोजपा ने तो ये तक कह दिया है कि बिहार में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियां मध्यावधि चुनाव के संकेत दे रही है.

लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने दरभंगा परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को देखने से लगता है कि बिहार में कभी भी सरकार गिर सकती और मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं. इसको लेकर हमारी लोक जनशक्ति पार्टी पूरी तरह से तैयार है.

प्रिंस राज का बयान

बदल सकते हैं राजनीतिक समीकरण
वहीं, लोजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि जिस तरीके का माहौल चल रहा है, उससे हमें लगता है कि बिहार में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं. आपने देखा होगा कि दूसरे प्रदेशों में भी राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैं. तो बिहार में भी कभी भी राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं और कभी भी चुनाव हो सकते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पहले भी तैयार थी, अभी भी तैयार है, जब भी चुनाव होंगे, हमारी पार्टी मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगी.

नए साथियों को मिलेगी नई जिम्मेदारी
वही प्रिंस राज ने कहा कि हमारी पार्टी अकेले दम पर विधानसभा चुनाव में उतरी थी. हमारे दल के साथ किसी पार्टी का ना तो गठबंधन थ, ना ही कोई हमारा सहयोगी दल था. इसके बावजूद हमारे वोट प्रतिशत में वृद्धि हुई है. वहीं उन्होंने कहा कि अकेले पार्टी होने के नाते पहली बार अगर कितना वोट आता है, तो इसे हम अच्छा मानते हैं. अपने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से संगठन को नए रूपरेखा को विस्तार किया जाएगा और पार्टी में जुड़ने वाले नए साथियों को नई जिम्मेदारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details