दरभंगा: भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP State Working Committee meeting of Kisan Morcha) की शनिवार को बिहार के दरभंगा (Darbhanga) में शुरुआत हो गई है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने इसका उद्घाटन किया. इस दो दिवसीय बैठक में कृषि और किसानों को लेकर चर्चाहोगी.
ये भी पढ़ें: '2024 तक दरभंगा रेलवे स्टेशन इतना भव्य दिखेगा कि मोदी सरकार के काम की सराहना करेंगे लोग'
बीजेपी किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में आयोजित हो रही है. 2 दिनों तक चलने वाली इस बैठक में राज्य में किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को उद्योग के रूप में विकसित करने की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
बीजेपी किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक इस दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार सरकार की ओर से किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस बैठक में इसी मुद्दे पर दो दिनों तक विचार-विमर्श किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी, रामविलास और रघुवंश बाबू के लिए रखी यह मांग
डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता सरकार के साथ मिलकर किसानों और कृषि के हित में काम कर रहे हैं. इस बैठक के बाद कार्यकर्ता क्षेत्र में जाकर किसानों को जागरूक करेंगे और सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताएंगे.
"केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा जो किसानों के हित में निर्णय लिए गए हैं और जो योजनाएं चल रही हैं, वो आम किसानों तक कैसे बेहतर ढंग से पहुंचे इस बारे में चर्चा होगी. इसके साथ ही किसानों के बीच सांगठनिक दृष्टि से और कैसे बेहतर होंगे, इन सारी चीजों पर कार्यसमिति विचार करेगी"- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार
इस 2 दिवसीय बैठक में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, ग्रामीण विकास राज्यमंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर, मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव और दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी समेत कई बड़े नेता शिरकत कर रहे हैं.