दरभंगा : वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए दरभंगा में भी वैक्सीनेशन जारी है. पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राम स्वार्थ सिंह ने हनुमाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना का टीका लगवाया.
उन्होंने बताया कि जितने भी वरिष्ठ नागरिक हैं उन्हें कोरोना का टीका लगवाना चाहिए. ताकि इस कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने में वरिष्ठ नागरिकों का भी सहयोग समाज को मिल सके. वहीं जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक जमील अहमद ने बताया कि जितने भी वरिष्ठ नागरिक 60 वर्ष से ऊपर हैं उन सभी को कोरोना वैक्सीन दिए जा रहे हैं.