बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राम स्वार्थ सिंह ने लिया कोरोना टीका - State Vice President of Pensioners Association

बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का काम जारी है. दरभंगा में पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राम स्वार्थ सिंह ने हनुमाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना का टीका लगवाया.

राम स्वार्थ सिंह
राम स्वार्थ सिंह

By

Published : Mar 20, 2021, 5:24 PM IST

दरभंगा : वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए दरभंगा में भी वैक्सीनेशन जारी है. पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राम स्वार्थ सिंह ने हनुमाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना का टीका लगवाया.

उन्होंने बताया कि जितने भी वरिष्ठ नागरिक हैं उन्हें कोरोना का टीका लगवाना चाहिए. ताकि इस कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने में वरिष्ठ नागरिकों का भी सहयोग समाज को मिल सके. वहीं जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक जमील अहमद ने बताया कि जितने भी वरिष्ठ नागरिक 60 वर्ष से ऊपर हैं उन सभी को कोरोना वैक्सीन दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दरभंगा नगर निगम की अनूठी पहल, घर-घर कंपोस्ट बनाने की देंगे ट्रेनिंग

वहीं 45 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक के वैसे व्यक्ति जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उन्हें भी कोरोना के टीके दिए जा रहे हैं. हनुमाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों की कमी होने की वजह से कोरोना के टीके लेने में वरिष्ठ नागरिकों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. जिन कर्मचारियों की केंद्र में ड्यूटी लगी है. वह अकसर गायब रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details