बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: लाइन में लगकर एसएसपी की पत्नी ने लिया कोविड वैक्सीन - दरभंगा न्यूज

कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. सरकार की ओर से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को टीका देने की घोषणा के बाद युवा वर्ग में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसी क्रम में दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम की पत्नी ने भी केंद्र पर पहुंचकर टीका लगावाया.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : May 16, 2021, 10:26 AM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से कई तरह के कार्यक्रमों के साथ ही बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत 18 वर्ष के अधिक उम्र को लोग अब टीका ले रहे हैं. उसी कड़ी में दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम की पत्नी ने भी लाइन में लगकर टीका लिया.

ये भी पढ़ें :बेतिया: SDM ने किया वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत, पेंशनर्स ने लगवाएं टीका

अपनी बारी आने पर लिया टीका
एसएसपी बाबूराम की पत्नी होने के बाबजूद उन्होंने टीका केंद्र पर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर टीका लगवाया. एसएसपी की पत्नी प्रभा सागर लहेरियासराय स्थित पुलिस अस्पताल पहुंचीं और अपना पहला टीका लिया.

बिना डरे लें टीका लगवाएं
टीका लेने के बाद एसएसपी की पत्नी प्रभा सागर ने कहा कि कोरोना का टीका सरकार द्वारा निशुल्क दिया जा रहा है. सभी बिना डरे टीका लें. उन्होंने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घरों में रहने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details