दरभंगा:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉक डाउन लगाया गया है. ताकि लोग को घरों में रहें और इसके प्रकोप को खत्म किया जा सके. लॉक डाउन के बावजूद भी बिहार में बढ़ते मरीज की संख्या को देख सरकार की परेशानी बढ़ती जा रही है. पुलिस सभी दुकानदारों को समय का ख्याल रखते हुए दुकान खोलने और बंद करने का निर्देश दिया गया.
दरभंगा पुलिस-प्रशासन इसको लेकर काफी सख्त है. दरअसल, पुलिस के वरीय कप्तान को निर्देश मिला है कि लॉक डाउन का पालन और सख्ती से करवाने की आवश्यता है. जिस निर्देश पर एसएसपी बाबू राम ने सभी पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं.
एसएसपी बाबूराम ने दी जानकारी दुकानदारों पर खास नजर
वहीं, वरीय पुलिस कप्तान के मिले निर्देश पर लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह गुदरी बाजार पहुंचे. वहां कुछ फल और सब्जी विक्रेता अपने ठेले को संकीर्ण जगह पर लगाए हुए थे. जिस पर थानाध्यक्ष ने उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि दुकानदार अपना ठेला, गुदरी बाजार के बाहर खुली जगहों पर लगाएं. वहीं, गुदरी बाजार में स्थित राशन दुकानदारों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, समय से दुकान को खोलने और बंद करें. वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधिकारियों को लगाई फटकार
एसएसपी बाबूराम ने कहा कि कुछ पुलिस अधिकारी इस महामारी के दौर में निर्देश के बाद भी कर्तव्य लापरवाही कर कर रहे हैं. इसको लेकर बिरौल अंचल पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार, विशनपुर थानाध्यक्ष मुकेश मंडल, केवटी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रंजय सिंह, कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम, वाजितपुर ओपी अध्यक्ष उदय शंकर और घनश्यामपुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा का वेतन रोकते हुए अनुशासनिक कार्रवाई के तहत उनसे स्पष्टीकरण पूछा है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए घरो में रहें.