दरभंगा: जिला सहित पूरे प्रदेश में कोरोनाकी कड़ी को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. जिसके लागू कराने की जिम्मेदारी पुलिस की है. लेकिन कुछ पुलिस वाले इसमें लापरवाही बरत रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन के कारण बेहाल हुए दिहाड़ी मजदूर, काम के बदले मिलता है पुलिस का डंडा
एसएसपी रामबाबू ने लॉकडाउन लागू कराने में लापरवाही और क्राइम कंट्रोल में रुचि नहीं लेने के आरोप में बहादुरपुर एसएचओ के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए अनुशंसा भेजी है. उन्होंने कहा ‘महामारी के समय सभी को अपनी जिम्मेदारी समझकर तत्परता से काम करने जरूरत है. लापरवाही करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.’
बता दें कि राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसे सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है. सभी जिले की पुलिस लॉकडाउन को सफल बनाने में जुटी है. नियम का उल्लंघन करने वालों के साथ कड़ाई से निपटा जा रहा है.