दरभंगा:बीजेपी एमएलसी अर्जुन सहनी के भतीजे विजय सहनी के फेसबुक अकाउंट पर वीआईपी दल के पटना युवा जिलाध्यक्ष इंजीनियर शंकर सहनी ने अर्जुन सहनी को जिंदा जला देने और उनकी पत्नी पर अभद्र टिप्पणी की था. मामले में अर्जुन सहनी ने अपने भतीजे द्वारा बहादुरपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है. दरभंगा एसएसपी ने मामला संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
BJP एमएलसी को जान से मारने की धमकी मामले में SSP ने कार्रवाई करने का दिया निर्देश
एमएलसी के भतीजे विजय सहनी ने शंकर सहनी पर चाचा अर्जुन सहनी काे जिंदा जला देने की धमकी और चाची अंजली सहनी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुये आवेदन दिया है. साथ ही विजय ने आवेदन के आधार पर अनुसंधान करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
'एफआईआर दर्ज कर करें कानूनी कार्रवाई'
एमएलसी के भतीजे विजय सहनी ने शंकर सहनी पर चाचा अर्जुन सहनी काे जिंदा जला देने की धमकी और चाची अंजली सहनी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. साथ ही विजय ने आवेदन के आधार पर अनुसंधान करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, एमएलसी ने आशंका जताई है कि कुछ दिनों पहले वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिरौल थाने में दस हजार रिश्वत देने के मामले में उन्होंने जांच कर कार्रवाई की मांग की थी. उसी संबंध में हो सकता है, मुझे इस प्रकार की धमकी दी गई हो.
थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद अर्जुन सहनी के भतीजे के फेसबुक अकाउंट पर अभद्र टिप्पणी करते हुए किसी ने पोस्ट किया है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए, संबंधित थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. आगे उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति कौन है और उसका मकसद क्या है.