बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: विवि परिसर की सुरक्षा बढ़ाने का SSP ने दिया निर्देश, महिला थाना की पुलिस करेगी गश्त - मनचले की जमकर धुनाई

छात्राओं की ओर से आवेदन देने के बाद युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एसएसपी ने थाना प्रभारी को कैंपस की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. साथ ही महिला थाना को हॉस्टल के आसपास गश्ती करने और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

darbhanga
राम बाबू, एसएसपी, दरभंगा

By

Published : Dec 5, 2019, 10:23 AM IST

दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विवि के कमला गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने विवि परिसर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था किये जाने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि महिला थाना की पुलिस हॉस्टल की लड़कियों को सुरक्षा देने के लिए कदम उठाएगी.

एसएसपी राम बाबू ने कहा कि गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों के साथ एक युवक के द्वारा छेड़छाड़ की सूचना मिलने के बाद युवक को हिरासत में लिया गया है. लेकिन विवि प्रशासन ने लिखित तौर पर कोई शिकायत नहीं की है. लड़कियों ने थाने पहुंचकर एक सामान्य आवेदन दिया था जिसमें किसी व्यक्ति को नामजद नहीं किया गया है. उन्होंने विवि थाना प्रभारी को कैंपस की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. साथ ही महिला थाना को हॉस्टल के आसपास गश्ती करने और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

मामले की जानकारी देते SSP

मनचले की जमकर धुनाई
बता दें कि बुधवार को विवि के कमला गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों के साथ एक युवक ने छेड़खानी की थी. वह हॉस्टल के पास खड़ा होकर लड़कियों को अश्लील इशारे कर रहा था. लड़कियों का धैर्य जवाब दे गया तो उन्होंने हॉस्टल के बाहर आकर युवक की जूते-चप्पलों और लात-घूंसों से जमकर धुनाई कर दी. सूचना के बाद पहुंची विवि थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.

छात्राओं ने थाने में दिया आवेदन

ये भी पढ़ें- बक्सर दुष्कर्म मामला: हैवानों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज बक्सर बंद

पुलिस की हिरासत में युवक
लड़कियां भी पीछे-पीछे थाने पहुंचीं और एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया. लेकिन हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट ने इसे विवि की प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए लड़कियों को थाने से वापस लौटा लिया. इसकी वजह से पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details