दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विवि के कमला गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने विवि परिसर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था किये जाने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि महिला थाना की पुलिस हॉस्टल की लड़कियों को सुरक्षा देने के लिए कदम उठाएगी.
एसएसपी राम बाबू ने कहा कि गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों के साथ एक युवक के द्वारा छेड़छाड़ की सूचना मिलने के बाद युवक को हिरासत में लिया गया है. लेकिन विवि प्रशासन ने लिखित तौर पर कोई शिकायत नहीं की है. लड़कियों ने थाने पहुंचकर एक सामान्य आवेदन दिया था जिसमें किसी व्यक्ति को नामजद नहीं किया गया है. उन्होंने विवि थाना प्रभारी को कैंपस की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. साथ ही महिला थाना को हॉस्टल के आसपास गश्ती करने और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.