दरभंगा: बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जिलों को कड़े निर्देश दिए गए थे. उन्होंने सभी जिले के आला अधिकारियों को मास्क और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था, जिसके बाद जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है.
एसएसपी ने खुद संभाली कमान, बिना मास्क पहनकर चलने वालों के खिलाफ की कार्रवाई
दरभंगा जिले के एसएसपी ने खुद सड़कों पर उतरकर मास्क और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की. इस दौरान बिना मास्क के गाड़ी चलाने वाले लोगों से दो हजार रुपया का अर्थदंड लिया गया.
दो हजार का जुर्माना
दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने कहा कि सरकार के आदेश के बावजूद ऐसा देखने को मिल रहा है कि काफी संख्या में लोग सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क पहन कर निकल रहे हैं. इसको लेकर हम लोगों ने अभियान को तेज किया है. वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन मालिक जो बिना मास्क पहने पकड़े जा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाजार में दुकानदार या फिर उसके स्टॉफ बिना मास्क के पाए जाते हैं. तो ऐसे दुकान या प्रतिष्ठान को बंद कराते हुए, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दुकानदार के खिलाफ होगी कार्रवाई
एसएसपी बाबूराम ने कहा कि आज मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है और कल से बाजार की सभी दुकानों को चेक किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों को यह भी निर्देश दिया गया है कि बिना मास्क पहने ग्राहक को दुकान में प्रवेश नहीं दे. अगर बिना मास्क पहने दुकान पर ग्राहक पाए जाएंगे तो दुकानदार के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई होगी.