दरभंगा:जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वो पिछले तीन-चार दिन से अस्वस्थ चल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया तो वे फिर से कोरोना पॉजिटिव निकल गए हैं. वहीं कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एसएसपी ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. एसएसपी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
दरभंगा: एसएसपी बाबूराम फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप - पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
दरभंगा जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम दोबारा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वह दो माह पहले भी पॉजिटिव आए थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. एक बार फिर रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
एसएसपी ने मैसेज कर दी जानकारी
इस बात की जानकारी दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने पत्रकार ग्रुप में मैसेज करते हुए कहा है कि आप में से कई लोगों के फोन मैं रिसीव नहीं कर पा रहा हूं. पिछले कुछ दिन से आइसोलेशन में था. कोरोना के लक्षण प्रतित हो रहे थे. रविवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसलिए 8-10 दिन बेड रेस्ट में ही रहना होगा. तब तक सिटी एसपी काम देखेंगे.
दो माह पहले कोरोना रिपोर्ट आई थी निगेटिव
गौरतलब है कि वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ठीक दो माह पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे. करीब दो सप्ताह के इलाज के बाद वह ठीक हो गए थे, लेकिन दो माह के बाद फिर से कोरोना ने दोबारा अटैक कर दिया है. इस खबर के बाद ऐसे लोगों के बीच डर बना हुआ है कि जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं.