बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: सब्जी मंडी पहुंचकर SSP ने लोगों को पढ़ाया सोशल डिस्टेंस का पाठ, बांटे मास्क और गल्वस - social distance

सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर एसएसपी ने जाकर लोगों को जागरूक किया और उनके बीच मास्क, सेनेटाइज और गल्वस का वितरण किया. साथ ही लोगों से दिशा-निर्देश का पालन करने की अपील की.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Apr 19, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 8:20 PM IST

दरभंगा: कोविड-19 को लेकर देश भर में लॉकडाउन है. वहीं, लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा जाता है. लेकिन जिले के सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस का पालन नहींं करने पर एसएसपी बाबूराम ने खुद जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंस का पाठ पढाया. वहीं, सब्जी मंडी में जिला प्रशासन की ओर से एनसीसी के कैडेट को तैनात किया गया.

लोगों के बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण

मास्क सेनेटाइजर और ग्लव्स का वितरण
बता दें कि जिले के दो प्रमुख सब्जी मंडियों को अपने निर्धारित जगह से हटाकर अलग खुले मैदान में शिफ्ट किया गया है. ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए. लोग सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए सब्जी की खरीदारी कर सके. लेकिन ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की गई. एसएसपी बाबूराम अपने दलबल के साथ सब्जी मंडी पहुंचकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने सब्जी विक्रेता और सब्जी खरीदने आ रहे लोगों के बीच मास्क, सेनेटाइजर और ग्लव्स का वितरण किया. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की.

पेश है एक रिपोर्ट

दो दुकानों के बीच बनवाया 10 मीटर की दूरी
एसएसपी बाबूराम ने बताया कि सब्जी मंडी को इसीलिए शिफ्ट किया गया है ताकि यहां पर सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके. सबसे पहले सभी दुकानदारों के बीच हम 10 मीटर का डिस्टेंस मेंटेन करवा रहे हैं. ताकि दुकान पर एक साथ कई ग्राहक आने पर उनके बीच सोशल डिस्टेंस बनाए रखने में कोई दिक्कत ना हो.

सब्जी मंडी में लोगों से सोशल डिस्टेंस पालन करने को कहती पुलिस
Last Updated : Apr 19, 2020, 8:20 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details