दरभंगा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं के लिए कोविड-19 टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की है. इस अवसर पर जिले के सभी केंद्रों पर महिलाओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. इस दिन कम से कम 10 हजार महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर दरभंगा के प्रभारी डीएम तनय सुल्तानिया ने एक बैठक की. बैठक के बाद सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने विशेष निर्देश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें -महिला दिवस स्पेशल: पद्मश्री सुधा वर्गीज ने बदली लाखों दलितों की जिंदगी, अब हैं महिलाओं की आवाज
सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए विशेष सत्र आयोजन किया जाएगा. इस दिन हर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डीएमसीएच और निजी अस्पतालों जैसे पारस अस्पताल, योगेन्द्र अस्पताल, आईबी स्मृति अस्पताल समेत कुल 46 केंद्रों पर करीब 10 हजार महिलाओं का टीकाकरणहोगा. इनमें 45 से 59 वर्ष तक की गंभीर बीमारी से ग्रसित महिलाएं और 60 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य है. यह टीका सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के केंद्रों पर मुफ्त उपलब्ध है.