बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए चलेगा विशेष कोरोना वैक्सीनेशन अभियान - महिलाओं के लिए विशेष वैक्सीनेशन

महिला दिवस के अवसर पर दरभंगा में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की है. इस अवसर पर कुल 46 केंद्रों पर करीब 10 हजार महिलाओं का टीकाकरण होगा. इनमें 45 से 59 वर्ष तक की गंभीर बीमारी से ग्रसित महिलाएं और 60 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य है.

By

Published : Mar 8, 2021, 8:03 AM IST

दरभंगा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं के लिए कोविड-19 टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की है. इस अवसर पर जिले के सभी केंद्रों पर महिलाओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. इस दिन कम से कम 10 हजार महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर दरभंगा के प्रभारी डीएम तनय सुल्तानिया ने एक बैठक की. बैठक के बाद सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने विशेष निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें -महिला दिवस स्पेशल: पद्मश्री सुधा वर्गीज ने बदली लाखों दलितों की जिंदगी, अब हैं महिलाओं की आवाज

सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए विशेष सत्र आयोजन किया जाएगा. इस दिन हर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डीएमसीएच और निजी अस्पतालों जैसे पारस अस्पताल, योगेन्द्र अस्पताल, आईबी स्मृति अस्पताल समेत कुल 46 केंद्रों पर करीब 10 हजार महिलाओं का टीकाकरणहोगा. इनमें 45 से 59 वर्ष तक की गंभीर बीमारी से ग्रसित महिलाएं और 60 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य है. यह टीका सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के केंद्रों पर मुफ्त उपलब्ध है.

सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा

महिलाओं का टीकाकरण
सिविल सर्जन ने कहा कि सभी आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व जीविका दीदियों को अपने क्षेत्र की महिलाओं को मोबलाइज कर टीकाकरण केंद्र पर लाना है और उन महिलाओं का टीकाकरण कराना है. महिलाओं के आवागमन के लिए सभी प्रखंडों के बीडीओ से राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. सिविल सर्जन ने कहा कि डीएम के निर्देश पर सभी प्रखंडों के बीडीओ से कम को कम 500 महिलाओं का टीकाकरण कराने का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी पंचायती राज प्रतिनिधियों से भी सहयोग का आग्रह किया गया है.

यह भी पढ़ें -हादसे में विभा ने गंवा दिए थे दोनों पैर, फिर भी नहीं डगमगाया जोश, आज भी करती हैं ड्यूटी

वहीं, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सभी सत्रो की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस कार्यक्रम में सभी विभागों व पार्टनर एजेंसियों का सहयोग मिल रहा है. इस कार्यक्रम की मॉनीटरिंग के लिए जिले के सभी पदाधिकारियों को प्रखंडों की जिम्मेवारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details