दरभंगा: बिहार में बढ़ रहे मॉब लिंचिंग और बच्चा चोरी के अफवाह के मद्देनजर सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने लोहिया चौक से शुक्रवार को एक जागरुकता रथ को रवाना किया. यह जागरुकता अभियान जिले के सभी थानों से चलाया जा रहा है. सिटी एसपी ने आम लोगों से मॉब लिंचिंग और बच्चा चोरी जैसे अफवाहों से बचने तथा सही समय पर पुलिस को सूचना देने की अपील की.
मॉब लिंचिंग, बच्चा चोरी के अफवाह को रोकने के लिए सिटी एसपी ने निकाला जागरुकता रथ - लोहिया चौक
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जागरुकता अभियान के तहत हम लोग पोस्टर, पंपलेट और माइकिंग के माध्यम से जिले में मैसेज पहुंचाने का काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी थानों को इस अभियान को लेकर ट्रेंड किया गया है.
चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जिले में मॉब लिंचिंग और बच्चा चोरी के अफवाह के खिलाफ यह जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पोस्टर, पंपलेट और माइकिंग के माध्यम से जिले में मैसेज पहुंचाने का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी थानों को इस अभियान को लेकर ट्रेंड किया गया है. 500 पंपलेट भी पूरे शहर में बांटे गए हैं.
'कानून का करें पालन'
सिटी एसपी ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, पुलिस थाने के दीवारों सहित सार्वजनिक भवनों पर पोस्टर लगाए जाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सभी को यह मैसेज देना चाहता हूं कि मॉब लिंचिंग, हत्या और मारपीट की घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें. किसी व्यक्ति के साथ मारपीट ना करें. संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत पुलिस के हवाले करें. कानून का पालन करें और पुलिस को पूरा सहयोग दें. योगेन्द्र कुमार ने कहा कि अगर इस तरह की घटनाओं में कोई व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेता है, तो उसका नाम गुंडा पंजी में दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.