दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के मजरगाही गांव निवासी अरुण की माली हालत ठीक नहीं थी. ऐसे में अपने घर की माली स्थिति को ठीक करने के लिए रोजी-रोटी की जुगाड़में वह हरियाणा गया. अपने ही क्षेत्र के लोगों के साथ हरियाणा में राज मिस्त्री का काम करने गया था.
हरियाणा में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था: दो वर्ष पहले 9 अगस्त 2021 को अरुण व उसके तीन दोस्तों को दुष्कर्म कर हत्या के मामले में अभियुक्त बनाया गया. इस बीच सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे फांसी की सजा दी. दुष्कर्म मामले में फांसी की सजा मिलने की खबर ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दुष्कर्म कर जहर खिलाकर मार डालने का आरोप: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिरौल थाना क्षेत्र के मजगाही निवासी सत्तो पंडित के पुत्र अरुण पंडित, जिले के मसहोरी गांव के फूलचंद, झकेली गांव के दुखन पंडित व समस्तीपुर जिले के बाड़ा निवासी रामसुहाग रोजी रोटी के लिए हरियाणा गए. सभी पर सोनीपत कुंडली में 5 अगस्त 2021 को पड़ोस की ही दो किशोरियों के साथ दुष्कर्म कर, उन्हें जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगा.
इस मामले में मृतका के परिजनों के आवेदन पर 9 अगस्त 2021 को कुंडली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी और पुलिस ने सभी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं हरियाणा के सोनीपत न्यायालय में सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश सुरुचि अतरेजा सिंह ने 24 नवंबर को चारों दोषियों को मृत्युदंड की सजा सुना दी.