बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: एंबुलेंस वाले ने पिता को ले जाने से किया मना तो हुई मौत, सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया बेटा - Death from Corona in Dekuli village

कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. जहां देखों वहीं चित्कार है. इसी बीच कई ऐसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं जो इंसानियत को शर्मसार कर रहा है. लोग इस विपदा में एक-दूसरे का साथ छोड़ रहे हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है दरभंगा के देकुली गांव के रहने वाले मदन मोहन झा एवं उनके परिवार के साथ.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Apr 23, 2021, 8:51 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 10:46 PM IST

दरभंगा:कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. जहां देखिए वहीं चित्कार है. इसी बीच बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली गांव से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. शुक्रवार को देकुली निवासी मदन मोहन ने एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतक का बेटा पिता के खोने का गम बर्दाशत नहीं कर सका और सदमे के कारण पुत्र की भी मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बहादुरपुर के देकुली गांव के रहने वाले मदन मोहन झा की तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिवार वालों ने 19 अप्रैल को मदन का कोविड टेस्ट करवाया. लेकिन रिपोर्ट आने से पहले तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके बाद एंबुलेंस को कॉल किया गया. एंबुलेंस वाला आया भी लेकन मदन मोहन झा को ले जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद उनकी मौत हो गई. वहीं, पिता की मौत को बेटा बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसकी भी सदमे से मौत हो गयी. हालांकि, कहा जा रहा है कि उसने खुदकुशी की है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:बिहार में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, NMCH में हर घंटे एक मरीज की मौत

इस घटना के संदर्भ में बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ तारीख मंजर ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की जाएगी. वहीं, बहादुरपुर थाने में कार्यरत एसआई रानी कुमारी ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details