दरभंगाः कोरोना महामारी के दौरान सड़क पर रहनेवाले अनाथ और बेसहारा लोगों की जिंदगी पर आफत आ गई है. ऐसे में शहर के सामाजिक कार्यकर्ता उनके लिए देवदूत बन कर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया. जहां गंभीर रूप से बीमार और मरणासन्न पड़े भिखारी को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज कल्याण विभाग की मदद से इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया.
चलने-फिरने से मजबूर
जानकारी के अनुसार आकाशवाणी दरभंगा के पीछे कई दिनों से एक असहाय, बीमार भिखारी पड़ा था. उसके एक पैर में गंभीर घाव हो गया है. करीब 50 साल का ये व्यक्ति कोरोना काल के दौरान दरभंगा रेलवे स्टेशन के आस-पास लोगों से मांग कर खाना खा रहा था. पिछले एक सप्ताह से पैर में गंभीर घाव के बाद चलने-फिरने से मजबूर होने के बाद वह आकाशवाणी के पीछे सड़क किनारे गिर गया.