दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डरहार गांव में लॉकडाउन के कारण बेबस दो परिवारों को समाजसेवियों ने मदद पहुंचाई. समाजसेवी अमित झा ने अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवारों के यहां पहुंचकर राशन दिया और पूरे लॉकडाउन के दौरान हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया.
दरभंगा: लॉकडाउन में भूखे परिवारों को राशन पहुंचा रहे समाजसेवी, हमेशा मदद का दिया आश्वासन - trouble people in lockdown
कोरोना महामारी के इस दौर में दिहाड़ी कर जीवन बसर करने वाले परिवारों को काफी कठिनाई हो रही है. लॉकडाउन के कारण कोई काम-धंधा नहीं चल रहा है. जिस कारण से वे बेबस हैं.
बहादुरपुर क्षेत्र के दरार गांव में दो परिवार जिनके यहां कोई भी पुरुष कमाने वाले नहीं थे, ऐसे लोगों को समाजसेवियों द्वारा मदद पहुंचाई गई. कोरोना महामारी के इस दौर में दिहाड़ी कर जीवन बसर करने वाले परिवारों को काफी कठिनाई हो रही है. लॉकडाउन के कारण कोई काम-धंधा नहीं चल रहा है. जिस कारण से वे बेबस हैं.
जन वितरण प्रणाली के माध्यम से पहुंचाई जा रही राशि
हालांकि सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली के माध्यम से इन लोगों को राशन मुहैया कराई जा रहा है, लेकिन कई ऐसे परिवार हैं जिनको राशन कार्ड तक नहीं मिला है. फिर भी जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया है कि ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें हर संभव मदद पहुंचाई जाये. वहीं समाजसेवी भी ऐसे हालात में सामने आकर पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचा रहे हैं.