पटना: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के तहत 22 दिसंबर 2019 को आयोजित दरोगा बहाली के प्रथम चरण की लिखित परीक्षा का परिणाम सामने आ गया है. बीपीएसएससी ने रिजल्ट प्रकाशित किया है. यह परीक्षा सब इंस्पेक्टर सार्जेंट असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल जैसे पदों की रिक्ति को भरने के लिए आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में लगभग 6 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिनमें 50072 अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए क्वालीफाई किए हैं.
पटना: बिहार दरोगा बहाली के प्रथम चरण का परिणाम घोषित, 42 पदों के लिए हुई परीक्षा - परीक्षाफल आयोग
दरोगा बहाली की लिखित परीक्षा में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल, सब इंस्पेक्टर, पुलिस सार्जेंट जैसे 2496 रिक्त पदों के लिए प्रथम चरण की परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई थी.
42 पद के लिए हुई परीक्षा
बता दें कि दरोगा बहाली की लिखित परीक्षा में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल, सब इंस्पेक्टर, पुलिस सार्जेंट जैसे 2496 रिक्त पदों के लिए प्रथम चरण की परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई थी. असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ जेल के 42 पद के लिए परीक्षा हुई थी. जिसमें एक्ससर्विसमैन शामिल हुए. इनमें जनरल का कट ऑफ 85.6 रहा वही एससी, एसटी का कट ऑफ 61.6 रहा.
दरोगा बहाली की लिखित परीक्षा
दरोगा बहाली की लिखित परीक्षा में बाकी बचे सब इंस्पेक्टर और पुलिस सार्जेंट जैसे पदों के लिए जनरल का कट ऑफ 132.2 रहा, एसएससी का कट ऑफ 103.8 और एसटी का कट ऑफ 116.6 रहा. वहीं, इबीसी का कट ऑफ 118.6 गया. विभाग की ओर से साफ आदेश जारी किया गया कि प्रारंभिक परीक्षा में चयनित 50072 अभ्यर्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा. साथ ही विस्तृत परीक्षाफल की जानकारी आयोग अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगा.