बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में लॉकडाउन का असर, हनुमान जयंती पर भी मंदिरों में पसरा सन्नाटा - दरभंगा स्थित मंदिरों में पसरा सन्नाटा

राजीव प्रकाश मधुकर ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में ही रह कर पूजा पाठ करें. घर से ही देश में जल्द से जल्द कोरोना वायरस के संक्रमण ठीक हो, इसके लिए भगवान से मन्नत मांगे.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Apr 8, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 5:58 PM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस के वजह से देशभर में चल रहे लॉकडाउन का असर भगवान हनुमान के जन्म उत्सव पर भी देखने को मिल रहा है. जिन मंदिरो में इस मौके पर सुबह से ही जय श्री राम और बजरंगबली की जय के नारे गूंजते थे, वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, भगवान हनुमान के जन्म उत्सव को लेकर मंदिर के पुजारियों ने हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना की. लेकिन मंदिर प्रबंधन के तरफ से किसी प्रकार की विशेष धार्मिक आयोजन नहीं किया गया है, जिससे हनुमान भक्तो के बीच मायूसी है.

बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि लॉक डाउन का पालन करते हुए, इस बार हम लोग अपने घरों में ही हनुमान जी का पूजा कर रहे हैं. हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंग दल की ओर से हर बार विशाल शोभा यात्रा निकाली जाती थी. लेकिन इस बार कोरोना बीमारी को लेकर देश में लगे लॉक डाउन का पालन करते हुए, इस यात्रा को हम लोगों ने रद्द कर दिया है, ताकि सरकार के बताए जा रहे नियम के अनुसार सामाजिक दूरी बना रहे.

'सामाजिक दूरी का करेंगे पालन'
वहीं, राजीव प्रकाश मधुकर ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में ही रह कर पूजा पाठ करें. घर से ही देश में जल्द से जल्द कोरोना वायरस का संक्रमण ठीक हो, इसके लिए भगवान से मन्नत मांगे. साथ ही उन्होंने हनुमान भक्त को आज के दिन संकल्प लेने को कहा कि जब तक देश से कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नहीं हो जाता, तब तक सभी हनुमान भक्त सामाजिक दूरी नियमों का पालन करेंगे.

Last Updated : Apr 8, 2020, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details