बिहार

bihar

ETV Bharat / state

26 मई को LNMU में दीक्षांत समारोह, 19 टॉपर्स को दिया जाएगा स्वर्ण पदक - सम्मानित

एलएनएमयू बिहार का ऐसा पहला विश्वविद्यालय होगा जिसके कॉलेजों में भी दीक्षांत समारोह की परंपरा शुरू होगी. इसमें 235 छात्र-छात्राओं को स्नातक की डिग्री प्रदान की जायेगी.

कुलपति

By

Published : May 22, 2019, 8:27 AM IST

दरभंगा: एलएनएमयू बिहार का ऐसा पहला विश्वविद्यालय होगा जिसके कॉलेजों में भी दीक्षांत समारोह की परंपरा शुरू होगी. विवि के सबसे प्रतिष्ठित चंद्रधारी मिथिला कॉलेज में 26 मई को दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. इसमें 235 छात्र-छात्राओं को स्नातक की डिग्री प्रदान की जायेगी.

इन छात्रों में 19 टॉपर्स को स्वर्ण पदक दिये जायेंगे. कॉलेज में इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है. सीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद ने बताया कि समारोह में दीक्षांत भाषण इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (नयी दिल्ली) के निदेशक प्रो. आश नारायण राय देंगे. वे सीएम कॉलेज के पूर्व छात्र भी हैं.

lnmu में दिक्षांत समारोह

विवि के कुलपति करेंगे सम्मानित
इस अवसर पर कॉलेज के दो पूर्ववर्ती छात्रों रूसा, बिहार के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कामेश्वर झा और दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी को सम्मानित किया जाएगा. छात्र-छात्राओं को विवि के कुलपति प्रो. एसके सिंह स्वर्ण पदक और डिग्रियां प्रदान करेंगे. इस अवसर पर विवि के प्रति कुलपति और रजिस्ट्रार समेत सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

सीएम कॉलेज से होगी शुरूआत
बता दें कि ललित नारायण मिथिला विवि ने अपने अधिकार क्षेत्र दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के प्रमुख कॉलेजों में दीक्षांत समारोह की योजना बनाई है. इसके तहत विवि के सबसे पुराने सीएम कॉलेज से इसकी शुरुआत हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details