दरभंगाः जिले में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में गणेश पूजा की धूम देखने को मिल रही है. लोग शहर के मदारपुर, दिग्घी पश्चिमी, हॉस्पिटल रोड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर पंडालों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. इस बीच पंडालों में गणपति बप्पा मोरया नारे की गूज रही. वहीं कार्यक्रम में महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिले के दिग्घी पश्चिमी में अनोखी महाआरती का आयोजन किया गया. जिसमे कलाकार आशुतोष ने अपनी एक अंगुली पर थाल को नचा कर माहौल को भक्तिमय बनाए रखा.
सिद्धिविनायक की महाआरती
नगर दिग्घी पश्चिमी में गणेश पूजनोत्सव के अवसर पर शाम भगवान सिद्धिविनायक की महाआरती का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. जिसमें आशुतोष आरती की थाल को अपनी एक उंगली से आरती करते हैं. जिसे देख भक्त भावविभोर हो जाता है. जिससे पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. आशुतोष कभी मंच से नीचे भक्तों के भीड़ के बीच आकर उंगलियों पर आरती की थाल नचाते है तो कभी जमीन पर खुद लेट कर घुटने के बल पर आरती का अद्भुत दृश्य का प्रदर्शन करते हैं. पंडाल में भक्त आन्नद के साथ आरती का लुत्फ उठाते नजर आए.