बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः गणेश पंडाल में हुई सिद्धिविनायक की महाआरती, दृश्य देख भावविभोर हुए भक्त - दस सालों से करते हैं आरती

सिद्धिविनायक की महाआरती का अद्भुत दृश्य देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. जिसमें आशुतोष ने आरती की थाल को अपनी एक उंगली से नचा कर आरती करते हैं. पंडालों में गूंजते रहे गणपति बप्पा मोरया के नारे.

सिद्धिविनायक की महाआरती

By

Published : Sep 8, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 11:41 PM IST

दरभंगाः जिले में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में गणेश पूजा की धूम देखने को मिल रही है. लोग शहर के मदारपुर, दिग्घी पश्चिमी, हॉस्पिटल रोड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर पंडालों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. इस बीच पंडालों में गणपति बप्पा मोरया नारे की गूज रही. वहीं कार्यक्रम में महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिले के दिग्घी पश्चिमी में अनोखी महाआरती का आयोजन किया गया. जिसमे कलाकार आशुतोष ने अपनी एक अंगुली पर थाल को नचा कर माहौल को भक्तिमय बनाए रखा.

महाआरती देखते भक्त

सिद्धिविनायक की महाआरती
नगर दिग्घी पश्चिमी में गणेश पूजनोत्सव के अवसर पर शाम भगवान सिद्धिविनायक की महाआरती का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. जिसमें आशुतोष आरती की थाल को अपनी एक उंगली से आरती करते हैं. जिसे देख भक्त भावविभोर हो जाता है. जिससे पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. आशुतोष कभी मंच से नीचे भक्तों के भीड़ के बीच आकर उंगलियों पर आरती की थाल नचाते है तो कभी जमीन पर खुद लेट कर घुटने के बल पर आरती का अद्भुत दृश्य का प्रदर्शन करते हैं. पंडाल में भक्त आन्नद के साथ आरती का लुत्फ उठाते नजर आए.

महाआरती का अद्भुत दृश्य दिखाते आशुतोष

दस सालों से करते हैं आरती
महाआरती कर रहे आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि मां श्यामा की कृपा से पिछले दस सालों से इसी तरह की आरती कर रहा हुं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के भोपाल से सुरेश राज जी आये थे, उनको देखने के बाद मैने इसका अभ्यास किया. मां श्यामा की कृपा से आजतक प्रदर्शन में कभी अड़चन नहीं आई.

आशुतोष भक्त

14 साल से गणेश उत्सव का आयोजन
आयोजन समिति के सदस्य मंटु झा ने कहा कि पिछले 14 साल से गणेश उत्सव मनाते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार भंडारा के साथ ही महाआरती का आयोजन किया गया है. इस महाआरती को देखकर भक्तजन श्रद्धा और भक्ति में विभोर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरा माहौल भक्तिमय हो गया जैसे भगवान पंडाल में उपस्थित हैं.

गणेश पंडाल में हुई सिद्धिविनायक की महाआरती आयोजन
Last Updated : Sep 8, 2019, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details