बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: शराब से लदी वाहन का पीछा करने के दौरान SI की मौत - SI died in buxar

नावानगर थाना क्षेत्र के भरौली गांव के पास एक स्पीड ब्रेकर पर गश्ती वाहन के उछल जाने से एसआई सड़क पर जा गिरे. इस हादसे में एसआई अजय बुरी तरह से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई.

कान्सेप्ट इमेज
कान्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 5, 2019, 1:03 AM IST

बक्सर: बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद भी शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है बावजूद इसके राज्य में शराब का कारोबार बड़ी आसानी से फल फूल रहा है. ताजा मामला नावानगर थाना क्षेत्र का है. यहां शराब से लदी वाहन का पीछा करने के दौरान एक एसआई की मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी होने वाली है. इस सूचना के आधार पर एसआई अजय कुमार गश्ती दल के साथ उस वाहन का पीछा करने निकल पड़े. इसी दौरान नावानगर थाना क्षेत्र के भरौली गांव के पास एक स्पीड ब्रेकर पर गश्ती वाहन के उछल जाने से एसआई सड़क पर जा गिरे. इस हादसे में एसआई अजय बुरी तरह से घायल हो गए.

बक्सर में एसआई की मौत

अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
लोगों की मदद से आनन-फानन में उन्हें बिक्रमगंज अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि एसआई मधेपुरा के रहने वाले थे. पिछले 8 महीनों से थाने में कार्यरत थे. उन्होंने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details