बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीबों का घर का सपना होगा पूरा'- दरभंगा में बोले श्रवण कुमार - दरभंगा में भीमराव अंबेडकर सभागार

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार गुरुवार को दरभंगा पहुंचे. दरभंगा समाहरणालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. अधिकारियों को योजना को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये. पढ़ें, विस्तार से.

श्रवण कुमार
श्रवण कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 10:31 PM IST

दरभंगा: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने दरभंगा समाहरणालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली.

"प्रधानमंत्री आवास योजना बिहार में 3 साल का लक्ष्य नहीं मिला है. 2018-19 में लक्ष्य नहीं मिला था. 2022-23 में लक्ष्य नहीं मिला. 2023-24 में भी लक्ष्य नहीं मिला है. इसके चलते यहां जो गरीब लोग हैं, उनका अपना घर नहीं है."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास विभाग मंत्री

गरीबों को घर देने की तैयारीः श्रवण कुमार ने कहा कि इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा निर्देश में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) हम लोगों ने शुरू किया है. ताकि बिहार के हर गरीबों को राज्य के खजाने से उनका घर का सपना पूरा किया जा सके. बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने जिले में चल रही ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि यहां पर बेहतर काम हो रहा है.

अधिकारियों को दिये निर्देशः मंत्री ने कहा इंदिरा आवास योजना, मनरेगा एवं अन्य कार्यों को कैसे बेहतर से बेहतर तरीके से किया जा सके, इसको लेकर दिशा निर्देश दिया गया है. बैठक में दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन सहित कई संबंधित पदाधिकारी शामिल थे. सभी पदाधिकारियों को उन्होंने समय पर योजनाओं को पूरा कराने का निर्देश दिया ताकि किसी को भी परेशानी ना हो. बैठक के दौरान सभी अधिकारी मुस्तैद रहे.

इसे भी पढ़ेंः CM नीतीश कुमार आज दरभंगा दौरे पर, DMCH में सर्जिकल ब्लॉक का किया शुभारंभ

इसे भी पढ़ेंः 'बहुत जल्द शुरू होगा दरंभगा AIIMS का काम', CM नीतीश का बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details