बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lockdown2 : RSS के आह्वान के बाद दरभंगा में लगाई गई 'परिवार शाखा' - rss

लॉकडाउन की वजह से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के सदस्य अब सोशल डिस्टेंसिंग के तहत घर पर ही परिवार शाखा लगा रहे हैं. इसका आह्वान संघ के सरकार्यवाहक भैया जी जोशी ने किया.

दरभंगा में शाखा का आयोजन
दरभंगा में शाखा का आयोजन

By

Published : Apr 20, 2020, 10:46 AM IST

दरभंगा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सभी स्वयंसेवकों को अपने घरों पर अपने परिवारों के साथ मिलकर शाखा लगाकर संघ की प्रार्थना करने का आह्वान किया था. लॉकडाउन के दौरान खुद को फिट रखने के लिए आरएसएस ने ऐसा आह्वान किया. इसके बाद जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के डरहार गांव में लोग अपने घरों के सामने शाखा लगाकर खेलकूद का आयोजन किया.

रविवार की शाम बहादुरपुर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्वयंसेवकों ने अपने घरों के सामने शाखा लगाकर संघ गीत के साथ खेलकूद किय. इस दौरान शाखा के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी से ख्याल रखा शाखा. लोग कतार बद्ध तरीके से एक दूरी बनाते हुए खड़े दिखे, तो वहीं बुजुर्गों ने संघ की प्रार्थना गाकर शाखा की शुरुआत की. गौरतलब है कि इतनी बड़ी उम्र होने के बावजूद भी संघ सेवक कुर्सी पर न बैठ, खड़े होकर नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि की प्रार्थना की.

दरभंगा में शाखा का आयोजन

देशभर में चला कार्यक्रम
वहीं, स्वयंसेवक अमित झा ने बताया कि सरकार्यवाह भैया जी जोशी के आह्वान पर देशभर में स्वयंसेवकों ने परिवार शाखा लगाकर प्रार्थना महायज्ञ को सफल बनाया है. इसी के तहत हम लोगों ने आज डरहार गांव के बड़का दलाल स्थित मैदान में परिवार शाखा में भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details