बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार की विश्वसनीयता कम हुई है- शकील अहमद

जेडीयू ने कार्यकर्ता सम्मेलन में 2 लाख कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद लगाई थी. वहीं, कम भीड़ जुटने पर विपक्ष ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Mar 1, 2020, 11:18 PM IST

दरभंगा: बिहार के राजनीतिक गलियारों में रविवार को जेडीयू सम्मेलन सुर्खियों में रहा. इस सम्मेलन में कम भीड़ को लेकर विपक्ष ने हमला बोला. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि सम्मेलन में लोगों की कम भीड़ उनकी लोकप्रियता को बयां कर रहा है.

उन्होंने कहा कि जेडीयू के सम्मेलन में भीड़ कम रही. इससे साफ लगता है कि नीतीश कुमार की विश्वासनीयता कम हुई है. पहले उन्हें धर्म निरपेक्ष लोगों ने वोट दिया था. अब वो बीजेपी के साथ हैं. ऐसे में उनको धर्म निरपेक्ष लोगों का साथ नहीं है. इससे निश्चित ही नीतीश कुमार की विश्वसनीयता कम हुई है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:कार्यकर्ता सम्मेलन में जेडीयू नेताओं के दावे फेल, नहीं दिखी उम्मीद से ज्यादा भीड़

कार्यकर्ताओं की रही कम भीड़

बता दें कि बिहार में मिशन 2020 से पहले जेडीयू अपनी ताकत का एहसास विरोधियों को कराना चाहती थी. पार्टी की ओर से इस रैली में भारी भीड़ जुटाने का दावा किया गया था. पार्टी की ओर से 2 लाख कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद लगाई थी. लेकिन जेडीयू की कार्यकर्ता रैली में पार्टी की उम्मीद से ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details