दरभंगा: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन 'आइसा' और रिवोल्यूशनरी यूथ एसोसिएशन 'आरवाईए' ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर दरभंगा में उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके स्मरण में नारेबाजी की. एकजुट होकर उन्होंने 'इंकलाब जिंदाबाद' का नारा बुलंद किया.
आइसा नेता का बयान
आइसा के मिथिला विवि अध्यक्ष संदीप चौधरी ने कहा कि आइसा और आरवाईए 23 मार्च भगत सिंह शहादत दिवस से लेकर 31 मार्च अंबेडकर जयंती तक एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएंगे. इसके तहत वे आगामी लोकसभा चुनाव में फांसीवादी ताकतों को हराने का आह्वान करेंगे.